तेलियों की गली निवासी युवक को संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा, तलाशी में मिली तीन लाख दस हज़ार की राशि जब्त,बेग में भरकर ले जा रहा था युवक, चुनाव में हो सकती थी इस्तेमाल, पुलिस और एफएसटी टीम की दबोचा

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की कोतवाली थाना पुलिस व एफएसटी की सयुंक्त टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध नितेश नामक युवक पर कार्रवाई करते हुए तलाशी पर 3 लाख 10 हज़ार 710 रुपए मिले, संतोषपूर्वक जवाब नही देने पर युवक से रुपये जब्त कर लिए गए है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टोंक एसपी संजीव नैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी सरिता सिंह व डिप्टी राजेश विद्यार्थी के सुपर विज़न में टीम गठित की गई है।। पुलिस की कई टीमें गश्त और निगरानी कर रही है। इसी के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषमूर्ति से मोहल्ला शोरगरान तरफ वाली गली में एक लड़का गले मे बेग लगा कर संदिग्ध रूप से खड़ा दिखाई दिया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितेश पुत्र मोहनलाल निवासी तेलियों की गली बताया,बेग की तलाशी लेने पर उसमें 3 लाख 10 हज़ार 710 रुपये मिले। रुपयों का प्रमाण मांगने पर युवक बैंक पर्ची और ना ही किसी तरह का बिल उसके पास मिला। रुपए कहाँ से आए उसके बारे में कोई संतोषपूर्ण जवाब नही दे सका।

ADVERTISEMENT

इस पर इलाके जी एफएसटी को सूचित किया। सूचना पर एफएसटी टीम प्रभारी श्रषपाल गुर्जर मय टीम के पहुँचे, और राशि को जब्त कर लिया।। पुलिस जांच कर रही है कि ये राशि कहाँ और किसके लिए ले जाई जा रही थी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।