सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले स्थित खंडार रोड पर आज यात्रियों से भरी बस एवं पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में कुछ लोगों के मामूली चोटे आई। यात्री बाल-बाल बच गए। बस में नमाज अदाकर लौट रहे नमाजी भी सवार थे। कुछ लोग छान गांव में नमाज अदा कर लोट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12:00 बजे हादसा हुआ। बस खंडार कस्बे से रवाना होकर सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी। इस भी सामने से तेज गति से एक पिकअप आई। चालक का संतुलन बिगड़ने से वह बस से जा टकराई।

पिकअप का टायर भी फट गया। इस बीच बस भी असंतुलित होकर पास में पत्थरों से टकराकर रुक गई। किसने बताया कि कुछ लोगों के मामूली चोटे आई हैं।

जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा कराया है।