मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया चांदसिंहपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

दूनी (चेतन वर्मा) ।  टोंक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मीना लसारिया ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसिंहपुरा का औचक निरीक्षण किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने विद्यालय में संचालित वार्षिक समान परीक्षा में परीक्षार्थियों का सघन अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित कार्मिकों का उपस्थित रजिस्टर भी देखा साथ ही उपस्थिति ली। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने कक्षा 5 के विद्यार्थियों की वर्क बुक को जांचकर बच्चों से सवाल जवाब किए।

Advertisement

प्रधानाचार्य राजाराम मीना ने बताया कि इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने मिड-डे मील, एमडीएम रजिस्टर, स्मार्ट कक्षा-कक्ष, लाईब्रेरी पुस्तकें वितरण का निरीक्षण किया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण करने पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सुखलाल वर्मा के अलावा निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधान

राजाराम मीना, व्याख्याता प्रमोद स्वर्णकार, कमलेश जैन, राजूलाल प्रजापत, विनोद कुम्हार, अमिता शर्मा, बन्ना लाल मीना, रामेश्वरी पारीक, मंजू रानी, सुलोचना कंवर, चेतन वर्मा, प्रिया प्रजापत सहित इंटर्नशिप छात्र उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/