टोंक। पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के शेखों का मौहल्ला में सूने मकान से अज्ञात बदमाश लाखां रू. के सोने-चांदी के आभूषण एवं छ: लाख रू. की नगदी चुराकर फरार हो गये, मौहल्ले वालों ने सुबह गेट खुला होने तथा ताला टूटा पड़ा देख पुलिस एवं घर वालों को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार वन विभाग से रेंजर की पोस्ट से गत वर्ष सेवानिवृत्त हुये शेखों का मौहल्ला निवासी मोहम्मद राशिद पांच दिन पूर्व अपने बड़े भाई की मौत होने पर परिवार सहित जयपुर गए हुए थे।

कई दिनों से सुना मकान दिखाई देने पर बदमाशों ने यहां मुख्य गेट समेत अंदर के चार कमरों के ताले व कुंदियाँ तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह मौहल्ले वालों की सूचना पर पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह, हैड कानि. रामेश्वर आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा जयपुर से आये मोहम्मद राशिद बहन रेहाना परवीन एवं परिजनों की मौजूदगी में अंदर जाकर देखा तो आलमारी के ताले टूटे पड़े थे तथा सारा सामान बिखरा हुआ था।

बहन रेहाना परवीन ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में छ: लाख रू. नगद के अलावा 8 तोला सोने के दो सेट, 4 जोड़ी कड़े चांदी के, 2 जोड़ी पायल, 6 अंगूठी चांदी की, 2 लोंग सोने की, 2 तोला की 4 सोने की अंगूठी, 4 जोड़ी छोटी बाली सोने की, 2 लेडीज घड़ी, 2 चैन सोने की, 1 सोने की नथ, 1 सोने का मंगलसूत्र आदि सामान चोरी होना बताया है।

इधर पुलिस ने एमओयू व एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है। वही शेखों का मौहल्लावासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर चोरी की वारदात पर नाराजगी जताते हुये चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं रोड़ लाईट नही होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने की बात भी ज्ञापन में कही गई है।