टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में मोटरसाईकिल चोरों की गैंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चार मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई दस मोटर साईकिलें बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में, कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में सउनि रतन लाल, हैड कांनि. शरीफ मो., चन्द्र प्रकाश, खुशीराम, कांनि. रूकमकेश, रमेश, बृजेन्द्र, ओमप्रकाश एवं महिला कांनि. श्रीमती राजन्ती की टीम गठित कर थाना कोतवाली क्षैत्र में दिनों-दिन हो रही मोटर साईकिल चोरी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया,
ये पकड़े गए आरोपी
मोटर साईकिल चोरी करने वाले चार आरोपी समीर खान उर्फ पेन्टर पुत्र मोहम्मद पठान (30) निवासी भण्डार खाने की गली ताल कटोरा, हफीज पुत्र इसरायल कुरैशी (30) निवासी बड़ा नल वाली गली अलीगंज कस्बान मौहल्ला बावड़ी, मोहम्मद शाकिर कुरैशी पुत्र वहीद कुरैशी (30) निवासी मौहल्ला शोरगरान सुभाष बाजार एवं फैसल उर्फ जिन्द पुत्र साजिद पठान (27) साल निवासी विकास मेडीकल के पास मैहन्दी बाग सभी निवासियान थाना कोतवाली टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे दस मोटर साईकिलें बरामद की गई है।

गैंग का मुख्य आरोपी मोहम्मद
कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि गैंग का मुख्य आरोपी मोहम्मद शाकिर अन्य आरोपियों को प्रोत्साहित कर स्थान चिन्हित कर भिजवाता है। आरोपीगण उस स्थान की रैकी करते है व चिन्हित की गई मोटर साईकिल का मास्टर चाबी से लॉक खोलकर/लॉक तोडक़र मोटर साईकिल चुराते है, जो आरोपी शाकिर को लाकर देते है, शाकिर चुराई गई मोटर साईकिलों के पाट्स बदल देता है व अन्य फाईनेन्स से उठाई हुई बताकर आगे सप्लाई करता है।

लगातार बढ़ रही थी चोरियां
कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि ईलाका थाना क्षैत्र में बढ़ रही मोटर साईकिल चोरियों के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मोटर साईकिलों व चोरी की तलाश हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
मोटर साईकिल व आरोपियों की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा ईलाका थाना क्षैत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों में सीसी टीवी फुटेज का निरीक्षण किया जाकर व आसूचना व मुखबीर खास व अन्य तकनीकी साधनों के सहयोग से मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया तथा आरोपियों का सही सत्यापन कर चार आरोपियों की गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से दस मोटर साईकिलें बरामद की गई है।
