जयपुर। बॉलीवुड स्टार दबंग खान सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर आज तड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया ज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की और भाग गए इस घटना के बाद क्षेत्र में जहां दहशत सी हो गई है वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस और फॉरेंसिक टीम उनके आवास पर पहुंच गई तथा सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फिल्म स्टार सलमान खान के आवास पर आज तड़के करीब 5:30 बजे मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमला और उन्हें चार राउंड फायरिंग की और भाग गए घटना के समय बताया जाता है कि सलमान खान अपनी आवाज पर ही मौजूद थे घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई तथा सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

और पुलिस सलमान खान के आवास सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार करने में आसानी रहे इस घटना की सूचना आज की तरह फैलते ही सलमान खान के प्रशंसकों मैं आक्रोश और बेचैनी बढ़ गई है।

विदित है की सलमान खान पर हमले और उन्हें जान के मरने की कोशिश के प्रयास 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं कि जोधपुर में शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार की घटना के बाद से ही बिश्नोई समाज सलमान खान के खिलाफ है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा उनको जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।
2018 में तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी ताकि सलमान खान हत्या की जा सके लेकिन वह इस घटना को अंजाम देता इससे पहले ही हरियाणा पुलिस की हत्या चढ़ गया और पूछताछ में उसने इस पूरी घटना का खुलासा किया था।
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से सलमान खान को ए प्लस कैटेगरी की सुविधा दी गई है यही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की 10 टॉप 10 सूची में भी सलमान खान है जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या करने की धमकी दी है पिछले दिनों सलमान खान के फार्म हाउस पर भी दो अज्ञात की घोष आए थे।