ब्लॉक स्वास्थ्य प्रगति समीक्षा की हुई बैठक, दिलवाई मतदान की शपथ 

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आयोजित ब्लॉक मीटिंग में उपखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला द्वारा चिकित्सा विभाग की योजनाओं,

पीसीटीएस पोर्टल की प्रगति, आने वाले समय में लू और तापा घात संबंधी तैयारियों, नैन सुख कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभान्वित जोड़ने, एनसीडी कार्यक्रम, परिवार कल्याण और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

Advertisement

डा चावला ने सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में लू और तापमान बढ़ने के साथ येलो, ऑरेंज, रेड अलर्ट के अनुसार सभी चिकित्सालयों में आवश्यक तैयारी रखने और गाइड लाइन अनुसार तुरंत उपचार , रेपिड रेस्पॉन्स टीम तैयार रखने के निर्देश दिए।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

बैठक के अंत में आगामी लोक सभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को मतदान करने और परिवार जन द्वारा भी मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डा एस एन शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक जाट , चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा नईम अख्तर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रामजस मीना उपखंड क्षेत्र के जहाजपुर, पंडेर, रोपा, अमरवासी, लुहारीकलां, इटुंडा, सरसिया, शक्करगढ़, पीपलुंद, खजूरी, आमल्दा, ठिठोड़ा जागीर, काछोला, झंझोला, जलिंदरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एलएचवी, सेक्टर सुपर वाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365