टोंक / सुरेंद्र शर्मा। विगत दिनों अलीगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर विरोध करने पर छात्रा को पास ही पानी से भरे हुए फार्म पौंड में धकेल कर फरार हूए आरोपी को अलीगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी धनेश कुमार उर्फ दिनेश मीना को गिरफतार करने में आसुचना संकलन व तकनीकी माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई।

तत्पश्चात नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में वांछित अभियुक्त धनेश कुमार उर्फ दिनेश पुत्र बीरबल मीना निवासी सोलतपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।
