एक बार फिर भाजपा को स्वीकारेगी तथा नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेगें – विनय सहस्त्रबुद्धे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

टोंक। राजस्थान लोकसभा प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे द्वारा मंगलवार को भाजपा मीडिया सेन्टर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एक जमाना था, जब विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव के समय जो घोषणा पत्र जारी किया जाता था, उस पर जनता भरोसा करती थी, लेकिन कुछ दलों द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को नहीं निभाने के कारण घोषणा पत्र महत्वहीन हो गये।

लेकिन भाजपा जो वादे घोषणा पत्र में करती है, उन्हें पूरा करने के प्रयास करती है। भाजपा की विशेषता है कि हम जो वादे करते है, उन्हें पूरा करके चुनाव के समय जनता के बीच जाते है। हम जनता के प्रति जवाबदेह मानते है। इस लोकसभा चुनाव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा का घोषणा पत्र राष्ट्र को समर्पित किया है।

 

Advertisement

भाजपा का घोषणा पत्र 25 वर्षो के विजन के साथ देश की जनता के सामने लाया गया है, जिसमें दस सामाजिक वर्गो को सम्बोधित किया गया है, दस विभिन्न सेवाओं के लिए क्या करेगें, उसका उल्लेख है, इसमें युवा, किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों एवं वंचित वर्ग के लिए किये जाने वाले कार्यो का समावेश किया गया है। साथ ही 14 विषयों का विवरण के साथ सुरक्षित भारत एवं विकसित भारत कैसे बने उल्लेख किया गया है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

कांग्रेस द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है कि इस बार 400 पार का नारा इसलिए लगाया गया है कि भाजपा भारत के संविधान को बदलना चाहती है, जो सर्वथा झूंठ है, भारत के संविधान को कोई ताकत बदल नहीं सकती। हमने विगत दस वर्षो में जो वादे किये है, उन्हें पूरा किया गया है, जिसके कारण एक बार फिर भाजपा को स्वीकारेगी तथा नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेगें।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, जिला प्रमुख सरोज बंसल, लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, पूर्व सफाई आयोग सदस्य दीपक संगत, शिक्षाविद् बाबूलाल शर्मा, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, शैलेन्द्र जैन, बीना जैन छामुनिया, जूली शर्मा, बाबूलाल गुनसारिया, कैलाश चावला, सीताराम चावड़ा, ओम पांडे, मीडिया संयोजक राहुल देव शर्मा, रामगोपाल चौधरी, एड. निखिल गुप्ता, शंकरलाल विजय, अनिल टिक्कीवाल आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम