टोंक। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मतदान दिवस 26 अप्रैल को जिले में अधिकाधिक मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को जामुनी रंग की थीम के साथ अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर म्यूजिकल बैंड और मतदाता शपथ की गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया एवं एसीईओ ललित कुमार ने किया।

कार्यक्रम में एसीईओ ललित कुमार ने मतदाता शपथ दिलवायी। इसके साथ ही, सेंट सोल्जर एवं सेंट एनस्लेम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मधुर संगीत के साथ बैंड वादन कर लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को अपना मत देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गौरवमय उपस्थिति रही।
आसमानी रंग की थीम के साथ समावेशी वॉकथान आज
सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को आसमानी रंग की थीम के साथ समावेशी वॉकथॉन का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय के पटेल सर्किल से गांधी पार्क तक समावेशी वॉकथान आयोजित कर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
