भीलवाड़ा। अजर अमर भगवान संकट मोचन हनुमान जी का कल जन्मोत्सव शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे ।
हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के प्रमुख और व्यंजन की आस्था की केंद्र श्री पंचमुखी दरबार में भव्य आयोजन होगा आयोजन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है ।
श्री पंचमुखी हनुमान जी का अभिषेक होगा और कल स्वर्ण कोला के दर्शन होंगे दोपहर में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा इसी तरह शहर के गोल प्याऊ चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। 3000 किलो काजू की कतली का प्रसाद वित्त किया जाएगा इसके अलावा शहर के हनुमान मंदिरों और जिले के हनुमान मंदिरों में भी विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे आज कई मंदिरों में भजन संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म क्षेत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मंगलवार को हुआ था और इस साल हनुमान जन्मोत्सव भी मंगलवार के दिन ही पढ़ रहा है ऐसे में इस बार यह दिन अपने आप में ही विशेष है क्योंकि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार है और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है ऐसे में इस दिन पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती इसके साथ इस दिन कई शुभ योग का सहयोग भी बन रहा है।

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल के दिन मंगलवार को सेवर 3:25 पर होगी और इसका समापन 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 5:18 पर होगा ।
शुभ सहयोग
हनुमान जन्मोत्सव पर ब्रह्म मुहूर्त में सवेरे 4:20 से 5:04 तक है इस दिन सुबह 11:53 से दोपहर 12:46 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है तथा 9:30 से 10:41 के बीच हनुमान जी की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त है इस दिन लाभ उन्नति मुहूर्त सुबह 10:41 से दोपहर 12:20 तक और अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12:20 से 1:58 तक है।