सवाई माधोपुर /चेतन ठठेरा । दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आज आख़िरी दिन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए दिया कुमारी ने सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया के समर्थन में एक रोड शो के ज़रिए सघन जनसंपर्क किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई एंजेडा है, ना ही कोई विजन।
दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने राम को मानने से ही इंकार कर दिया था और अब जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया तो उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण भी ठुकरा दिया। ऐसे में जिन्होंने सनातन का अपमान किया, उनको जनता कभी माफ़ नही करेगी।
दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नीयत है और ना ही कोई नेता है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पिछले दस सालों में किया गया काम, उनका सशक्त विजन और 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने के लिए किये जा रहे है प्रयास सभी के सामने है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है कि भारत उनके तीसरे कार्यकाल में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
मोदीजी के सशक्त नेतृत्व में होने वाले विकास का फ़ायदा सभी को बराबर मिलेगा और उनकी जनकल्याणकारी योजनाएँ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की तर्ज़ पर सभी नागरिकों तक पहुँच रही है। अपनी अथक मेहनत से मोदी जी ने देश में हर व्यक्ति के मन में जगह बनायी है।

इस बार हम सभी ने मिल कर चार सौ पार का लक्ष्य लिया है। मेरा पूरा विश्वास है कि राजस्थान पूरे पच्चीस कमलों की माला मोदी जी को भेंट करने जा रहे है और एक बड़े बहुमत के साथ सुखबीर जौनापुरिया जी भी संसद जा रहे है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जगह जगह फूलों के साथ स्वागत किया गया।