भीलवाड़ा। मेवाड़ अंचल सहित भीलवाड़ा जिले में जन जन के आस्था किस केंद्र श्री पंचमुखी दरबार के महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी के स्वास्थ्य में अब सुधार है और उनकी हालात का खतरे से बाहर है ।
विदित है की महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी को 17 अप्रैल की रात को हार्ट अटैक हुआ था और उनका बागंड हॉस्पिटल में उपचार किया गया था।।
महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी ने सभी श्रद्धालुओं भक्तों से आग्रह किया है कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं चिंता की कोई बात नहीं है ।

