राज्य क्रीडा परिषद की खेल अकादमी के लिए चयन स्पर्धा 11 मई से

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

जयपुर। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा राज्य में संचालित खेल अकादमीयों के लिए चयन स्पर्धा वर्ष 2024–25 की सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 11 मई 2024 से प्रारंभ होकर 17 मई 2024 तक चलेगी।

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि जिले के इच्छुक बालक– बालिका खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इनडोर स्टेडियम से एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड कर सकते हैं। खिलाड़ी आवेदन पत्र भरकर सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को भिजवा सकते हैं एवं चयन स्पर्धा के समय भी खिलाड़ी अपना आवेदन भरकर दे सकते हैं आवेदन करने वाले बालिका खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 13 वर्ष तथा बालक खिलाड़ी की आयु न्यूनतम 14 वर्ष व अधिकतम 18 वर्ष व बास्केटबॉल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है

एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमी में विद्यमान प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी तथा बालक सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी एवं सीनियर बालक बास्केटबॉल अकादमी जयपुर में प्रवेश हेतु नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जावेगा जिसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट/ विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट/ सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ी को ही चयन स्पर्धा में सम्मिलित किया जाएगा।

आवेदन कर्ता राजस्थान का मूल निवासी खिलाड़ी होना आवश्यक है एवं खिलाड़ी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, आवास व भोजन का खर्च स्वयं ही अपने स्तर पर वहन करना होगा एवं खिलाड़ी स्वयं की जिम्मेदारी पर चयन स्पर्धा में सम्मिलित होगा,

चयन स्पर्धा के समय अपने मूल दस्तावेज जिसमें जन्म प्रमाण पत्र जो ग्राम पंचायत/ नगर पालिका/ नगर परिषद एवं नगर निगम से जारी किया गया हो, आधार कार्ड, गत वर्ष की अंक तालिका एवं खेल योग्यता प्रमाण पत्र साथ में लेकर जाएंगे जिसमें राज्य स्तर पर लगातार तीन वर्ष से पदक विजेता खिलाड़ी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी व स्पर्धा में खेल किट में उपस्थित होना आवश्यक है।

चयन स्पर्धा एक खेल की 2 दिन में जयपुर मुख्यालय पर आयोजित की जावेगी जिस पर रजिस्ट्रेशन मेडिकल टेस्ट बैटरी टेस्ट एवं खेल कौशल टेस्ट लिए जाएंगे तथा अंतिम चयनित खिलाड़ियों का अकादमी में प्रवेश से पूर्व मेडिकल टेस्ट/ जांच हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेंनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर जयपुर में की जाएगी। अकादमी में चयनित खिलाड़ी को आवास, भोजन, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सीमित चिकित्सा की सुविधाएं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के नियमानुसार निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

अकादमी में चयन स्पर्धा का प्रोग्राम निम्नानुसार रहेगा

समस्त खेल अकादमी के चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित की जाएगी जिसमें पंजीकरण समय प्रातः 9:30 से 12:30 तक चयन स्पर्धा की प्रारंभ तिथि को होगा तत्पश्चात मेडिकल टेस्ट एवं बैटरी टेस्ट लिए जाएंगे दूसरे दिन खेल कौशल के टेस्ट लिए जाएंगे इसलिए चयन स्पर्धा की प्रारंभ तिथि से ही उपस्थित होने पर ही चयन स्पर्धा में खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

11 एवं 12 मई 2024 को

बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी डूंगरपुर, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली एवं बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चूरू प्रस्तावित बालक कबड्डी अकादमी डीडवाना की चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

12 व 13 मई 2024

बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू, बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर एवं बालक साइकिलिंग अकादमी बीकानेर की चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

13 व 14 मई 2024

बालक एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर एवं बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर की चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

Advertisement

14 व 15 मई 2024

पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पॉवरलिफ्टिंग बालक वर्ग जयपुर की चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

 16 व 17 मई 2024

बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, सीनियर बास्केटबॉल अकादमी बालक वर्ग जयपुर, बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा एवं बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर कि चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जिलों की खेल अकादमी की चयन स्पर्धा जयपुर मुख्यालय सवाई मानसिंह स्टेडियम मैं ही उपरोक्त तिथि अनुसार आयोजित की जाएगी एवं अविवाहित बालक बालिका खिलाड़ियों को ही अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम