जयपुर। राजस्थान में शिक्षा विभाग के अधीनस्थ चल रहा है मदरसो में फर्जी वाले का खुलासा विभाग के अधिकारी यो के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में सामने आया है ।
प्रदेश के बाड़मेर जिले के धनाऊ क्षेत्र के इटादिया मे स्थित सहिदे कर्बला मदरसा और फजर विलायत शाह सत्र मदरसे का धनाऊ ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल बिश्नोई ने औचक निरीक्षण किया तो पाया कि शाहिदे कर्बला मदरसा तो पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है खुला ही नहीं है और जब वहां स्टॉक चेक किया गया तो जो पोषाहार सरकार के द्वारा दिया जाता है उसको शहर के तहत स्टॉक में गेहूं 29.36 क्विंटल में चावल 1163.3 क्विंटल की उपयोगिता होनी चाहिए थी लेकिन निरीक्षण के दौरान मौके पर गेहूं केवल डेढ़ सौ किलो और चावल मात्र 125 किलो पाए गए।
जब मदरसे में विद्यार्थी आई नहीं रहे हैं मदरसा बंद पड़ा है तो फिर पोषाहार कहां गया ? इस बारे में जब पूछा गया तो कोई संतोष पर जवाब नहीं दिया गया यही नहीं वहां पर गंदगी का आलम था तथा जो गेहूं और चावल मिले वह भी सड़े हुए थे।

इसी तरह फैजे विलायत शाह मदरसा भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया मौके पर एक भी बच्चा अर्थात विद्यार्थी नहीं था और पोषाहार के स्टॉक में पोषाहार तीन कुंतल कम पाया गया इन दोनों ही निरीक्षण के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और इटादिया के सहिदे कर्बला मदरसा को सीज कर दिया ।
