टोंक। सदर थाना क्षैत्र में अनियन्त्रित कार-ट्रक में घुसने से दो की दर्दनाक मौत हो गई, तीन घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सदर थाना क्षैत्र हाई-वे स्थित चित्रकूट बालाजी के पास जयपुर से कोटा जा रहे कार सवार की कार ज्यादा स्पीड में होने से अनियन्त्रित होकर दूसरी तरफ उछलकर जयपुर की तरफ जा रहे।
ट्रक में जा घुसी, जिससे प्रद्युम्न पुत्र बृजबिहारी मीणा (20) निवासी कल्याणपुरा कोटा, आयुष पुत्र ग्यारसी लाल मीणा (20) निवासी मुंडला थाना दिगोद कोटा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा राजकुमार पुत्र घांसी लाल मेघवाल (20) निवासी कल्याणपुरा कोटा, रूद्रेश पुत्र धनराज मीणा (22) निवासी अयाना थाना अयाना कोटा एवं सुरेन्द्र पुत्र अमर लाल मीणा (25) निवासी सिमल्या थाना सिमल्या कोटा गंभीर रूप से घायल हो गये,
जिन्हें सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बृजमोहन कविया मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया, जिनकी हालत गंभीर होने पर कोटा रैफर कर दिया गया। दोनों मृतकों का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
