जयपुर। अपने अपने बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है ऐसा ही एक वाक्य जैसलमेर की एक महिला के साथ गठित हुआ है जब उसने ऑपरेशन से 4 मिनट में एक-एक बच्चे को करके चार बच्चों को जन्म दिया जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं । एक साथ चार बच्चों को जन्म देने की खबर कोतुहल बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के पिता जैसलमेर निवासी चंदनसिंह ने मीडिया को बताया कि डॉ.इंद्रिरा भाटी ने ऑपरेशन कर उसकी पत्नी तुलछा कंवर का सुरक्षित प्रसव करवाया जिससे सुबह 11 बजे चार बच्चों को 4 मिनट मे एक -एकल करने 4 बच्चो को जन्म दिया। जिसमें दो लड़के व दो लड़कियां हैं।

चंदनसिंह ने बताया कि उसकी पत्नी व उसको पहले मालूम नहीं था कि चार बच्चे होंगे लेकिन साढ़े चार महिने बाद उसकी पत्नी को पीड़ा हुई तब सोनोग्राफी करवाने पर मालूम चला कि उसके चार बच्चे होंगे। उसके बाद महिला रोग चिकित्सक इंद्रा भाटी से चिकित्सकीय परामर्श के बाद सोमवार को उसकी पत्नी ने ऑपरेशन से चार बच्चों को जन्म दिया। अब उसकी पत्नी तुलछा व चारों बच्चों की हालत ठीक है। चिकित्सकों ने बच्चों को अभी नर्सरी में रखा है।

बताया जाता है कि तुलछा कि पहले भी दो डिलीवरी हो चुकी है लेकिन दोनों ही बार बच्चों की मौत हो गई थी और इसी कारण परिजन तुलछा को उपचार के लिए अर्थात प्रसव के लिए जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल ले आए थे डिलीवरी ऑपरेशन से की गई बच्चों को नवजात गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है