भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर रहे तथा नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सरंक्षक स्वर्गीय महेंद्र सिंह राठौर की स्मृति में उनके पुत्र ने एक अनुकरणीय पहल की।
अक्षय सेवा संस्था कि प्रेरणा से भानु प्रताप सिंह राठौड़ पुत्र स्व॰ महेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा एक वाटर कूलर स्व॰ महेन्द्र सिंह राठौड़ एवं स्व॰ सुश्री केशव कँवर राठौड़ कि पुण्य स्मृति में महात्मा गांधी हॉस्पीटल में एम॰ ओ॰ टी॰ लिफ्ट के पास लगवाया है , जिसका ऑपचरिक उदघाटन चिकित्सा अधीक्षक डा॰अरुण गोड़ सा॰ आचार्य नेत्र विभाग डा॰रजनीं गोड़ मैडम , नर्सिंग अधीक्षक कैलाश उप नर्सिंग अधीक्षक राज कुमार लीला शर्मा, वीना फ़िलिप एवं स्व॰ महेन्द्र सिंह के परिजनों द्वारा किया गया ।

अक्षय सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन नागौरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा गर्मी कि प्रचण्डता को देखते हुए आम जन कि सुविधा के लिये भामाशाहों के सहयोग से अब तक तीन वाटर कूलर लगवाये जा चुके है । इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी, डा॰ सुरेंद्र मीणा,बलराज शर्मा , प्रभु लाल शर्मा, अनीता चौधरी,निलेश शर्मा, निशा शर्मा, अंकित काबरा, नीरज व्यास, सम्पति कुमावत एवं सभी नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित थे ।
