भीलवाड़ा। गौ माताओं के लिए तो सभी संस्थाएं और परिवार मदद के रूप में कुछ ना कुछ करते रहते हैं लेकिन सांडो के लिए कभी भी उनकी मदद करने की बात आपने कभी नहीं सुनी होगी और नहीं पड़ी होगी और नहीं देखी होगी लेकिन भीलवाड़ा शहर में नथरानी परिवार ने बडी ही सराहनीय पहल की है ।
शहर के फल और हार्डवेयर के व्यापारी भगवान दास एवं लालचंद नथरानी भाई दोनों भाइयों ने और उनके परिवार में गौशालाओं में जाने वाले आवारा सांडों के लिए एक सराहनीय पहलकर उनके जीवन को बेहतर करने की कोशिश की है ।
भगवान दास लालचंद नाथ रानी ने अपने स्वर्गीय पिता धीरूमल नथरमल एवं पूज्य माता जी स्वर्गीय चतुर देवी नाथ रानी की स्मृति में नथरानी परिवार ने सीताराम गौशाला किड हाउस में गोवंश की संख्या अधिक होने के कारण इस काइन हाउस गौशाला में आने

वाले आवारा सांडो के लिए छाया पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर इस परिवार ने गांव छाया सेट का निर्माण कराया जो करीब 2900 स्क्वायर फीट लंबा है इस टीन शेड गऊ छाया में अब आवारा सांड सुकून से रह सकेंगे नथरानी परिवार की इस सराहनीय पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
