चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर व जॉइन्ट डायरेक्टर का औचक निरीक्षण बना खानापूर्ति, अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर कार्रवाई के नाम पर झाड़ा पल्ला

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया आज सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए।। निरीक्षण में सआदत अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। एडिशनल डायरेक्टर और जॉइट डायरेक्टर के सामने आमजन ने शिकायतों का अंबार लगा दिया।। सआदत अस्पताल में पेयजल, साफ सफाई, दवाईओं से लेकर चिकित्सकों की लापरवाह कार्यशैली सामने आई है।। कई शिकायतों के बावजूद भी उच्च विभागीय अधिकारी अस्पताल प्रबंधन के प्रति नरम रुख ही इख्तियार करते दिखाई दिए।

 अव्यवस्थाएं आई सामने

जानकारी के अनुसार टोंक सआदत अस्पताल में आज एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर पहुँचे।। दोनों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की चरमराई हुई व्यवस्थाएं देखकर दोनों हैरान भी हुए। एहसान बाबा और मोहम्मद फ़रीद ने एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया के सामने एक के बाद एक कई शिकायतें कर डाली।

 पीने का पानी तक मुहैया नही

उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पीने का पानी तक मुहैया नही है। अस्पताल की पेयजल व्यवस्था देख कर दोनों विभागीय अधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने पीएमओ बीएल मीणा को पेयजल व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त और महत्त्वपूर्ण दवाईया भी नही मिली। आए दिन अस्पताल में चोरी की वारदातों की शिकायत भी की गई।

 चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप

वहीं दूसरी और आमजन ने चिकित्सकों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर सुरेश सैनी सआदत अस्पताल के मरीजों को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर देता है, मरीज़ों को वहां इलाज के लिए मजबूर किया जाता है। मरीजों से ऑपरेशन कर मोटी रक़म कमाई जाती है। डॉक्टर सुरेश की शिकायत कई बार पीएमओ से भी की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।

 निरीक्षण बना खानापूर्ति

Advertisement

कई शिकायतें सामने आने के बाद भी दोनों उच्च विभागीय अधिकारी केवल दिशा- निर्देश देते दिखाई दिए। अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई पर वो अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दिए।। कुल मिलाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया का ये ओचक निरीक्षण खानापूर्ति बनता दिखाई दिया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।