टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया आज सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए।। निरीक्षण में सआदत अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। एडिशनल डायरेक्टर और जॉइट डायरेक्टर के सामने आमजन ने शिकायतों का अंबार लगा दिया।। सआदत अस्पताल में पेयजल, साफ सफाई, दवाईओं से लेकर चिकित्सकों की लापरवाह कार्यशैली सामने आई है।। कई शिकायतों के बावजूद भी उच्च विभागीय अधिकारी अस्पताल प्रबंधन के प्रति नरम रुख ही इख्तियार करते दिखाई दिए।
अव्यवस्थाएं आई सामने
जानकारी के अनुसार टोंक सआदत अस्पताल में आज एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर पहुँचे।। दोनों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की चरमराई हुई व्यवस्थाएं देखकर दोनों हैरान भी हुए। एहसान बाबा और मोहम्मद फ़रीद ने एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया के सामने एक के बाद एक कई शिकायतें कर डाली।
पीने का पानी तक मुहैया नही
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पीने का पानी तक मुहैया नही है। अस्पताल की पेयजल व्यवस्था देख कर दोनों विभागीय अधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने पीएमओ बीएल मीणा को पेयजल व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त और महत्त्वपूर्ण दवाईया भी नही मिली। आए दिन अस्पताल में चोरी की वारदातों की शिकायत भी की गई।
चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप
वहीं दूसरी और आमजन ने चिकित्सकों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर सुरेश सैनी सआदत अस्पताल के मरीजों को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर देता है, मरीज़ों को वहां इलाज के लिए मजबूर किया जाता है। मरीजों से ऑपरेशन कर मोटी रक़म कमाई जाती है। डॉक्टर सुरेश की शिकायत कई बार पीएमओ से भी की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।
निरीक्षण बना खानापूर्ति

कई शिकायतें सामने आने के बाद भी दोनों उच्च विभागीय अधिकारी केवल दिशा- निर्देश देते दिखाई दिए। अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई पर वो अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दिए।। कुल मिलाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सुनील सिंह और जॉइन्ट डायरेक्टर सुभाष खोलिया का ये ओचक निरीक्षण खानापूर्ति बनता दिखाई दिया।
