राजस्थान पुलिस फेल, मुंबई पुलिस ने राजस्थान में सर्विस सेंटर के आड़ में चल रही नशे की फैक्ट्री पर मारा छापा एक अरब से अधिक का नशीली खेप बरामद 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है इसे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राजस्थान की पुलिस नशे का कारोबार करने वाले माफिया के आगे फेल हो गई है और मुंबई पुलिस में राजस्थान में आकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के क्षेत्र में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही नशे की फैक्ट्री पर छापा मारकर एक अरब से अधिक मूल्य की नशीली के बरामद की है ।

मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एक्ट 1985 के तहत साल 2023 में दर्ज एक मामले में एक 33 वर्षीय आरोपी यल्लापा पाटिल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले के लूणी तहसील के मोगरा गांव में एक फैक्ट्री है जिसका संचालन 40 वर्षीय हुकमाराम भारमल जाट करता है। इस सूचना के आधार पर रविवार को मुंबई पुलिस ने जोधपुर पहुंची ।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने जोधपुर में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री पर रेड मारकर करीब 104 करोड़ की ड्रग बरामद की है। जोधपुर के मोगड़ा स्थित इस फैक्ट्री से लगभग 68 किलो MD ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही यहां 4 अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा की गई है। लोकल पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री का संचालन मोगड़ा निवासी भारमल जाट (40) कर रहा था। अब तक 104 करोड़, 25 लाख 70 हजार का माल जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, भारमल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिछले 6 महीने से सर्विस सेंटर के नाम पर ड्रग फैक्ट्री संचालित कर रहा है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम