उनियारा एवं मालपुरा के विभिन्न गांवों में शानिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । विद्युत विभाग द्वारा 132 केवी जीएसएस उनियारा एवं 132 केवी मालपुरा पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण शनिवार को दोनों उपखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम उनियारा ने बताया कि प्रातः 6ः30 से 10ः30 बजे तक 132 केवी जीएसएस उनियारा के 33/11 केवी

जीएसएस उनियारा, ककोड़, ढिकोलिया, खातोली, चौरु, अलीगढ़, पचाला, सोप एवं ग्राम पलाई के समस्त गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि बीसलपुर पेयजल पंप हाउस उनियारा, ककोड़, अलीगढ़ एवं सोप की बिजली सप्लाई भी बंद रहेगी।

इसी प्रकार सहायक अभियंता (पवस) जयपुर ज.वि.वि.नि.लि. मालपुरा ने बताया कि 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक रख-रखाव के चलते शनिवार को शाम 4ः30 से 7ः30 बजे तक 33 एवं 11 केवी जीएसएस मालपुरा, रिको, राजपुरा, लांबाहरिसिंह,

अविकानगर, डिग्गी, लावा, पचेवर, नगर, पारली, किरावल एवं चैनपुरा से जुड़े समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/