टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शहर की पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

टोंक । गर्मी के मौसम में जिले के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ( Tonk Collector Dr. Soumya Jha ) पेयजल प्रबंधन से जुड़े विभागांे को व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए लगातार निर्देश प्रदान कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने टोंक शहर की पेयजल व्यवस्था का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। उन्हांेने शहर के डाइट रोड़ स्थित कॉलोनियों एवं रोडवेज डिपों के पास ताज कॉलोनी में लोगों से बात कर फीड बैक लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से पानी आपूर्ति के समय अंतराल, प्रेशर, स्वच्छता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद आरयूआईडीपी और जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल सप्लाई को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएं। पेयजल वितरण लाइनों में पानी के लीकेज नहीं हो एवं पानी के लीकेज वाले क्षेत्रों की पहचान कर उसको तुरंत दुरस्त कराया जाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान ताज कॉलोनी क्षेत्र में लोगों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नहीं आने व नालियों की सफाई नहीं होने की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को फोन पर बात कर सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र कुमार मीणा समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार के तहत टोंक एवं निवाई में खाद्य पदार्थ के 9 नमूने लिए

टोंक । खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देश पर आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत टोंक एवं ब्लॉक निवाई मंे स्थित होटल एवं ढाबों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि ब्लॉक निवाई में स्थित रामाज रिसोर्ट से दही, पनीर, लाल मिर्च, केएमजी रिसोर्ट एंड रेस्टोरेंट से दही, पनीर, लाल मिर्च तथा पारस रिसोर्ट से दही, पनीर के  8 नमूने लिए गए। साथ ही, टोंक शहर में संचालित जय साईं बाबा पवित्र भोजनालय से 1 नमूना वेजिटेबल फैट डेलिसियस ब्रांड का लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटी खाद्य तेल, घी, दूध, मावा, पनीर समेत मिलावटी मसाले, पेय पदार्थ, आटा, बेसन आदि खाद्य पदार्थों की खुले में बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2023 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2023 के आवेदन आमंत्रित किए गए है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि योग्य उम्मीदवार 14 जून तक तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2023 के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/