टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक नगर परिषद अवैध कॉलोनियों काटने वाले कॉलोनाइजर्स पर बहुत मेहरबान है।। कार्रवाई के नाम पर नोटिस-नोटिस का दिखावा किया जा रहा है,कभी कॉलोनाइजर्स को नोटिस तो कभी खातेदारों को नोटिस देकर खानापूर्ति की जा रही है।
आयुक्त की कॉलोनाइजर्स पर मेहरबानी
आयुक्त की कॉलोनाइजर्स पर मेहरबानी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि 5 मई को 34 खातेदारों को दिए नोटिस में उन कॉलोनियों के नाम तक अंकित नही है जो खातेदारों की भूमि पर काटी गई है। नगर परिषद अवैध कॉलोनियों के नाम तक छिपा रही है।
एक माह पूर्व भी 10 कॉलोनाइजर्स को नोटिस देकर 7 दिवस में जवाब मांगा गया था,अन्यथा कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।।बावजूद इसके अब तक उन कॉलोनाइजर्स पर भी कोई कार्रवाई नही हुई है।। इससे साफ जाहिर होता है कि नोटिस देने की कार्रवाई मात्र दिखावा है। दरअसल टोंक नगर परिषद ने 34 खातेदारों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
34 खातेदारों को नोटिस दिया
टोंक नगर परिषद आयुक्त ने 5 मई 2024 को भी 34 खातेदारों को नोटिस जारी किया है।।नोटिस में खातेदारों से उनकी भूमि पर अवैध रूप से आवासीय /व्यवसायिक योजना विकसित की जाकर भूखंडों का अवैध बेचान करने, इन पर अवैध कॉलोनियों के बोर्ड लगाने संबंधित के बारे में जवाब मांगा है।। अगर जवाब 7 दिवस में नही दिया गया तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
10 कॉलोनाइजर्स को मिल चुका नोटिस
इससे पूर्व टोंक नगर परिषद आयुक्त ने 5 मार्च को 10 कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, नोटिस का जवाब नही देने पर इन कालोनियों का भू रूपांतरण पूर्व की भांति करने की बात कही गई थी। इनमें सुंदरम नगर, रिषि नगर, इंद्रप्रस्थ विहार, रामबाग कॉलोनी, मधुबन, रौनक पार्क, रोशन पार्क,साकेत नगर, उत्तम नगर और नरम सेठ नगर कॉलोनियां शामिल थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।