सरकार को करोड़ो का चूना लगाने वाले कॉलोनाइजर्स पर इतनी मेहरबान क्यों रहती है टोंक नगर परिषद, कब होगी वसूली ?

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक नगर परिषद अवैध कॉलोनियों काटने वाले कॉलोनाइजर्स पर बहुत मेहरबान है।। कार्रवाई के नाम पर नोटिस-नोटिस का दिखावा किया जा रहा है,कभी कॉलोनाइजर्स को नोटिस तो कभी खातेदारों को नोटिस देकर खानापूर्ति की जा रही है।

आयुक्त की कॉलोनाइजर्स पर मेहरबानी

आयुक्त की कॉलोनाइजर्स पर मेहरबानी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि 5 मई को 34 खातेदारों को दिए नोटिस में उन कॉलोनियों के नाम तक अंकित नही है जो खातेदारों की भूमि पर काटी गई है। नगर परिषद अवैध कॉलोनियों के नाम तक छिपा रही है।

एक माह पूर्व भी 10 कॉलोनाइजर्स को नोटिस देकर 7 दिवस में जवाब मांगा गया था,अन्यथा कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।।बावजूद इसके अब तक उन कॉलोनाइजर्स पर भी कोई कार्रवाई नही हुई है।। इससे साफ जाहिर होता है कि नोटिस देने की कार्रवाई मात्र दिखावा है। दरअसल टोंक नगर परिषद ने 34 खातेदारों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

  34 खातेदारों को नोटिस दिया

टोंक नगर परिषद आयुक्त ने 5 मई 2024 को भी 34 खातेदारों को नोटिस जारी किया है।।नोटिस में खातेदारों से उनकी भूमि पर अवैध रूप से आवासीय /व्यवसायिक योजना विकसित की जाकर भूखंडों का अवैध बेचान करने, इन पर अवैध कॉलोनियों के बोर्ड लगाने संबंधित के बारे में जवाब मांगा है।। अगर जवाब 7 दिवस में नही दिया गया तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

 10 कॉलोनाइजर्स को मिल चुका नोटिस

इससे पूर्व टोंक नगर परिषद आयुक्त ने 5 मार्च को 10 कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, नोटिस का जवाब नही देने पर इन कालोनियों का भू रूपांतरण पूर्व की भांति करने की बात कही गई थी। इनमें सुंदरम नगर, रिषि नगर, इंद्रप्रस्थ विहार, रामबाग कॉलोनी, मधुबन, रौनक पार्क, रोशन पार्क,साकेत नगर, उत्तम नगर और नरम सेठ नगर कॉलोनियां शामिल थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।