भीलवाड़ा । कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद का शव रेलवे ट्रैक टर पडा मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।शहर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद भेरूलाल भडाना का आज रेलवे ट्रेक पर शव मिला है। बताया जा रहा है कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। ट्रैक पर शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को बताया गया।
माना जा रहा है की भडाना आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। रेलवे ट्रेक पर घूमते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने फिलहाल शव को महात्मा गांधी हॉस्पीटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।