भीलवाड़ा। नवगठित शाहपुरा जिले से डिग्गी कल्याण जी दर्शन के लिए दो दिन पूर्व निकले व्यक्ति का शव शाहपुरा के समीप ही पडा मिला। प्रथम दृष्टया अभी मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है ।।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा।जिले के नागौर सतुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आमली बंगला चौराहे पर सुबह एक व्यक्ति का शव मिला।ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की पहचान के प्रयास किये। मृतक श्रवण पिता छोगा बेरवा का था जो करीब 2 दिन से लापता था।
परिवार वालों ने बताया कि उन्हें लगा कि वह डिग्गी कल्याण दर्शनार्थ हेतु गया हुआ है। सुबह जब शव मिला तो ग्रामीणों में ह्ड़कंप मच गया। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी रमेश चंद्र तिवारी भी पहुंचे ।
शव को जिला सेटेलाइट चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु लाया गया। जहां दोपहर को उसका पोस्टमार्टम किया गया। डीएसपी तिवारी ने बताया कि मृत्युक के परिजनों द्वारा उसकी हत्या का अंदेशा भी जताया गया।जबकि उसकी जेब की तलाशी लेने पर एक जहर की सीसी भी मिली है।