उनियारा में नवीन ACJM एवं MJM कोर्ट भवन का किया गया लोकार्पण,

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधिपति शुभा मेहता ने कर कमलों से किया लोकार्पण, पंडित कृष्ण बिहारी दाधीच ने की पूजा अर्चना मांगलिक क्रियाएं,

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

चौरु/उनियारा। अशोक कुमार सैनी। ।उनियारा में नवनिर्मित ACJM कोर्ट एवं MJM कोर्ट भवन का रविवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधिपति शुभा मेहता ने फीता काट कर लोकार्पण किया। न्यायाधिपति के उनियारा पहुंचने पर नव निर्मित न्यायालय भवन में पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधिपति विष्णुदत्त शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायधीश अयूब खान, पीठासीन अधिकारी न्यायिक अधिकारी राजेश मीणा, पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र चौधरी, ACJM उनियारा सुरभि सिंह, जिले के न्यायिक अधिकारी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष महेश कासलीवाल, DSP सलेह मोहम्मद, उपखण्ड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा सहित जिले भर से आये अभिभाषक गण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इससे पूर्व न्यायाधिपति का अभिभाषकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एम लईक खान ने किया एवं जिला मुख्यालय टोंक, उनियारा के अभिभाषक, गणमान्य लोग रहे मौजूद।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/