टोंक । अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने निर्देश दिए है कि जिले में बाढ़, अतिवृष्टि एवं जल भराव की परिस्तिथियों ने निपटने के लिए पूर्ण तैयारियां रखें। एडीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने आपदा प्रबंधन के संबंध में सभी विभागों को विभागीय कार्य योजना बनाने एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी सहायक कलेक्टर अनिता खटीक समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एडीएम ने कहा कि वर्षा ऋतु में जनहानि एवं पशुहानि नहीं होनी चाहिए। आपदा प्रबंधन संबंधित विभागों के अधिकारी सुरक्षात्मक उपाय के लिए उचित प्रबंधन की कार्यवाही 15 जून से पूर्व सुनिश्चित कर लें। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को 15 जून से पूर्व नालों की मरम्मत एवं सफाई कार्य करवाने के निर्देश दिए। जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए मड पंप की व्यवस्था पूर्व में की सुनिश्चित कर ली जाए। शहर की जिन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या रहती है उन्हें चिन्हित कर जल निकासी की कार्य योजना बनाए। जीर्ण शीर्ण भवनों आदि की जांच कर पूर्व में ही सुरक्षात्मक कार्यवाही कर लिए जावें।
एडीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन को नावों, रक्षा पेटियो, रस्सो, टॉर्च आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिले में उपलब्ध बाढ़ बचाव उपकरणों संसाधनों की जांच पूर्व में ही कर ली जावे ताकि आपदा की स्थिति में सभी उपकरण चालू हालात मे उपलब्ध रहे। संवेदनशील स्थानो पर चेतावनी बोर्ड एवं गेज आदि के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। सभी छोटे-बडे बांधो पर ऑयल, ग्रीलिसरिंग का काम कर लिया जावें। बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल को बांध में पानी की आवक एवं भराव क्षमता के दौरान प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने एवं पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के एसई राहुल असीवाल को जिले में ढीले विद्युत तारों को सही करवाने, विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने एवं आवश्यक विद्युत उपकरण पोल, कंडक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। पानी भराव वाले स्थानों से ट्रांसफार्मर ऊपर शिफ्ट किए जावें। विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई भी जनहानि या पशुहानि न होनी चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक निमार्ण विभाग के एसई को सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी, नाले आदि पर होकर बहने वाले बरसात के पानी वाले स्थानो को चिन्हित कर दांेनो ओर साइन बोर्ड लगाए जाए।
एडीएम ने सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को मौसमी बीमारियों की दवाओं का पूर्ण स्टॉक रखने एवं चिकित्सा टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी को पेट्रोल-डीजल, खाद्य सामग्री आदि का प्रबंधन करने के लिए कहा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के उपचार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।