टोंक। बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के तत्वाधान में बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 23 मई गुरूवार को पीपल पूर्णिमा को कृषि फ़ार्म मेहगांव पक्का बंधा टोंक में प्रात: 8 बजे किया जायेगा, जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बधेगेें। कार्यालय मंत्री रामकिशोर बैरवा गोपालपुरा ने बताया कि नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शिरकत करेंगे।
सम्मेलन में दानदाताओं ने दान देने की घोषणा की। सम्मेलन में लगभग 7 क्विंटल आटा लगेगा, जो प्रभु लाल बैरवा बालापुरा वाले अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, लगभग तीन बोरी शक्कर हरदयाल बंसीवाल पीपलू, 4 हजार सेट पत्तल दोना राजेश बैरवा मोडीयाला वालों की तरफ से, संपूर्ण जल व्यवस्था रामदास बैरवा पूर्व सरपंच सोहेला वालों की तरफ से, तेल के टीन लगभग 15 कैलाश पुत्र केसर लाल बैरवा निवासी करेड़ा बुजर्ग हाल निवासी रोहतक हरियाणा, सम्मेलन आयोजन हेतु नि:शुल्क वहन कर दान दिया।