2 बेटियां हुई गायब तो समाज का फूटा गुस्सा थाने का घेराव कर 3 दिन का दिया अल्टीमेटम,अलीगढ़ थाने के बहार प्रदर्शन किया माली समाज के लोगों ने

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

उनियारा / अशोक सैनी। टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में मंगलवार को माली समाज केलोगों का गुस्सा फूट पड़ा। समाज के लोगों ने थाने का घेरावकर लिया। साथ ही 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।

दर असल समाज की एक नाबालिग बेटी करीब 3 महीने पहले गायब हो गया थी। इसके बाद करीब 7 दिन पहले भी अलीगढ़ कस्बे से समाज की एक और बेटी लापता हो गई। इस तरह समाज की 2 बेटियों के गायब होने और इनका कोई सुराग नहीं लगने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। समाज कीलड़कियों को बरामद करने को लेकर लोग सड़कों पर उतरगए।

लोग कस्बे में मुख्य मार्ग से होकर नारेबाजी करते हुएथाने पहुंचे, जहां नारेबाजी कर अलीगढ़ थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञपन देकरदोनों लड़कियों को बरामद करने की मांग की। इसके लिएलोगों ने पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।

माली समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्रीलाल भारतीय एवं अलीगढ़ माली समाज के कई महिला पुरुष बाजार में से बड़ी संख्या में पैदल ही नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे।थाने के सामने लोगों ने जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बाद थानाप्रभारी बाहर आए और लोगों की समस्या सुनी। इस दौरानबड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस पर लड़कियों कीबरामदगी के मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया।माली समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्रीलाल भारतीय नेबताया कि पुलिस की उदासीनता से ही आरोपियों के हौसले बुलंद है। तीन माह में ही दूसरी बार लड़की का किडनैप हुआ है।

दोनों का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस जल्द ही बालिका को दस्तयाब करआरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुरेश कुमारचौधरी का कहना है कि बालिका की बरामदगीव आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कीगठित टीम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी कोगिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

चौरू में नाबालिगबालिका के अपहरण के मामले में बालिका कोबरामद करने में पुलिस अनुसंधान जारी है।लोकेशन व तकनीकी संसाधनों से आरोपी कीतलाश की जारी रही है। नाबालिग बालिका को बरामद करने का प्रयास जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.