टोंक । जिले के सभी बुनकर एवं सामान्य समुदाय के अभ्यर्थियों से हाथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठयक्रम भारतीय हाथकरघा प्रौद्यगिकी संस्थान राधाकृष्णपुरम चोपासनी चोखा रोड़, जोधपुर की ओर से तीन वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश के आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सुल्तान सिंह मीना ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अंग्रेजी विषय के साथ 35 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। द्वितीय वर्ष (लैटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के लिए 15-23 वर्ष एवं एससी-एसटी वर्ग के 15-25 की आयु के साथ भौतिकी, रसायनिकी एवं गणित विषय एवं वोकेशनल स्ट्रीम में टेक्सटाइल विषय के साथ 12वीं तथा 10वीं के बाद 2 वर्ष का आईटीआई कोर्स उर्त्तीण किया हुआ हो।
आवेदकों को सरकार द्वारा निर्धारित स्टाईफंड देय होगा। महाप्रबंधक ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र मय शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ सोमवार, 10 जून जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, न्यू पावर हाऊस रोड, मिनी उद्योग भवन, जोधपुर में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक अधिक जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, टोंक में संपर्क कर सकते है।