मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं की मतगणना कॉलेज के 13 कमरों में 116 टेबल पर ईवीएम द्वारा की जाएगी। साथ ही, दो कमरों में 24 टेबल पर पोस्टल बैलट एवं एक कमरे में 10 टेबल पर एटीबीपीएमएस की गणना की जाएगी।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक कलेक्टर अनीता खटीक ने बताया कि मतगणना के कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में दिया गया। जिसमें ईवीएम व पोस्टल बैलट द्वारा मत गणना के लिए 195 गणन पर्यवेक्षक, 196 गणन सहायक, 196 माइक्रो आब्जर्वर एवं 36 गणन सहायक द्वितीय को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षण में मतगणना दलों को एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व जितेंद्र जैन ने पोस्टल बैलट एवं ईवीएम काउंटिंग का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर्स ने विधानसभा वार रैंडमली वीवीपैट की पर्चियों को गिनने का तरीका समझाया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी हरिताभ आदित्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया चुनाव आयोग की दिशा निर्देशानुसार संपन्न करवाने के लिए प्रेरित किया तथा पोस्टल बैलट, ईवीएम वीवीपेट की पर्चियांे की काउंटिंग पर चर्चा कर शंकाओं का समाधान किया तथा काउंटिंग के दौरान सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया।

बाल विवाह रोकथाम नियंत्रण कक्ष में बिजली-पानी एवं मौसमी बीमारी की शिकायत भी दर्ज की जा सकती है
टोंक । जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर बाल विवाह रोकथाम के लिए स्थापित किये गए नियंत्रण कक्ष पर बाल विवाह की शिकायत के अतिरिक्त मौसमी बीमारी, बिजली एवं पेयजल के संबंध में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01432-247478 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/