उनियारा में राजपूत समाज का विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, दूल्हा दुल्हन ने चुना जीवन साथी

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

उनियारा / अशोक कुमार सैनी। श्री राजपूत समाज सेवा जागृति संस्थान द्वारा राईन गार्डन उनियारा में विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राव राजा दलपत सिंह रहे जिनके द्वारा कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर शुरू किया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका चेयरमैन डॉ. मानवेन्द्र सिंह मौजूद रहे सम्मेलन में कुल 5 जोड़े शुभ मुहूर्त में गुरुवार को विवाह के बंधन में बंधे।

पंडित भवानी शंकर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फेरे करवाए ।विवाह सम्मेलन में राजपूत समाज की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं द्वारा हाल में ही बोर्ड परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने पर उनको भी प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इस सम्मेलन में कोटा, बूंदी ,जयपुर, टोंक से कई लोग मौजूद रहे।

इस दौरान यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नव विवाहित जोड़ो को आशिर्वाद दिया गया विवाह सम्मेलन समिति द्वारा डबल बेड, कूलर , बड़ा बक्सा , सोने का मंगलसूत्र ,चांदी की बिछिया ,पायजप, L. E. D , सिलाई मशीन , कैम्पर, कुर्शी ,कुकर , बाटी कुकर, सिल्लिंग फैन उपहार के रूप में दिया गया कार्यक्रम में दहेज विरोधी संस्थान के संथापक रघुवीर सिंह चौहान , अजय सिंह बावड़ी, तेज भवर सिंह नैटवाड़ , कारण सिंह अलीपुर

, हनुमान सिंह शेखावत , नंद सिंह नरुका , संस्थान के अध्यक्ष शिवराज सिंह नरुका , माहामंत्री भगवान सिंह नरुका , कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह , लोकेन्द्र सिंह राणावत , देवेन्द्र सिंह हाड़ा , सुरेन्द्र सिंह कौर , भंवर सिंह उणियारी , अर्जुन सिंह नरुका , महेंद्र सिंह गोड सहित आदि कई लोग मौजूद थे मंच संचालन डॉ हनुमान सिंह खरेडा ने किया कार्यक्रम के दौरान सभी सहियोग कर्ता का भी स्वागत सम्मान किया गया ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/