टोंक ।भीषण गर्मी में ज़िले के लोगों को पेयजल आपूर्ति को लेकर असुविधा नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कहीं पेयजल सप्लाई बाधित होने पर उसे सुचारु करने का त्वरित प्रयास कर रहा है।
ग्राम नासिरदा में शुक्रवार को पेयजल समस्या का समाधान कर लोगों को राहत दी गई। ग्रामीण जल योजना नासिरदा में ऑपनवेल में लगी मोटर खराब होने के कारण विगत दिनों से पेयजल सप्लाई में समस्या आ रही थी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टोंक के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल ने बताया कि खराब मोटर को ठीक करा दिया गया है।साथ ही ग्राम नासिरदा में पाइप लाइन में हुए दो लीकेज को दुरुस्त कराया गया है, एक लीकेज को शीघ्र ठीक करने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है। यहां पुरानी पाइप लाइनों को बदलने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नई पाइपलाइन का कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि गांव में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल सप्लाई की जा रही है।
इसी तरह शनिवार को नगर फोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत फुलेता के भोजपुरा गांव में पेयजल समस्या का समाधान किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड टोंक के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि ग्राम फुलेता के उच्च जलाशय को भरवाकर भोजपुरा गांव में पेयजल सप्लाई को सुचारु किया गया है।