सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामला: दो दिन बंद रख विधायक से मिले व्यापारी, आज फुटकर व्यापारीयों ने दिया समर्थन 

Azad Mohammed nab
4 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामले में सब्जी व फल के होलसेल व्यापारियों दो दिनों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख आज विधायक गोपीचंद मीणा से मिले‌। इनके समर्थन आज सब्जी व फल के फुटकर व्यापारीयों ने भी बंद रखा।

विधायक गोपीचंद मीणा ने सब्जी मंडी व्यापारियों की समस्या को सुना ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे। मौके से ही उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार से वार्ता कर सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा। इस दौरान भाजपा नेता अमित गुर्जर, सब्जी फल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन खटीक, रामदेव खटीक, दिनेश माली, बालूराम खटीक, कमल टेपण सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

सब्जी फल व्यापार मंडल की मांग है कि पालिका द्वारा अभी तालाब की पाल पर हीं स्थान आंवटन किया जा रहा है जो की न्यायोचित नहीं है, वहां पर अभी सुखा है लेकीन मानसून आते ही वहा पानी भर जायेगा, जिससे वहां कारोबार करना असंभव है वही उक्त स्थल पर आमजन खुले में शौच करते है जिससे गंन्दगी व सडान्ध व्याप्त रहती है। हमें मण्डी संचालित करने हेतु R.S.E.B. ग्रामीण के अम्बेडकर भवन के पास जगह आवंटित करें। या भक्तों की झौपड़िया रोड़ पर खुली जगह है उक्त जगहों पर भी मण्डियां संचालित हो सकती है।

गौरतलब है कि सब्जी मंडी से नगर हो रही व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी मंडी में शिफ्ट करने को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा ने 13 मई को सब्जी मंडी व्यापारियों से वार्ता कर सब्जी मंडी को नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी में शिफ्ट करने को कहा था।

जिस पर सब्जी मंडी व्यापारियों सहमति जताते हुए 19 मई को शिफ्ट करने को कहा था। फिर 20 मई को अध्यक्ष नरेश मीणा एवं अधिशासी अधिकारी राघव मीणा से व्यापारियों ने मंडी परिसर में और सुधार करने, लाइट पानी एवं सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा था। इस पर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया था। उसके बाद उपखंड कार्यालय पर तीन दिन का समय मांगते हुए सब्जी व फल व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को लिखित में दिया था कि 24 मई को मंडी शिफ्ट करेंगे।

23 मई को ही व्यापारियों ने मीटिंग कर 24 मई से मंडी बंद का शहर में ऐलान कर दिया था। जिसमें कहा गया कि सभी सब्ज़ी व फल मंडी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया गया कि उचित जगह की व्यवस्था पुर्ण रूप से नहीं होने के कारण कल 24 मई से मंडी बंद रहेगी।

पिछले दो दिनों से सब्जी मंडी में कोई कारोबार नहीं हुआ आज बंद के समर्थन में फुटकर व्यापारी आए जिस के चलते शहर में सब्जी एवं फल नहीं मिले। कल भी सब्जी मंडी बंद रहने की सुचना मिली है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365