टोंक में भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे लोग ,बीसलपुर बांध के गृह ज़िले टोंक में पेयजल किल्लत को लेकर मचा हुआ त्राहिमाम

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। टोंक जिला प्रशासन, जलदाय विभाग और RUIDP शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक घर-घर नल से जल पहुंचाने के लाख दावे कर रहा हो, पानी से जुडी समस्याओ को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी बीसलपुर बांध के गृह ज़िले टोंक में पेयजल किल्लत को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है।

सरकारी महकमों की लापरवाही के चलते इलाके के लोग 500 से लेकर 600 रूपये तक खर्च कर टेंकर के ज़रिए पानी डलवाने के लिए मजबूर है। जिला प्रशासन के अधिकारीयों से लेकर नेताओं तक लोग पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने की गुहार लगा चुके है।

पानी की समस्याओं से परेशान स्थानीय लोगों सड़क पर जाम लगा दिया

लेकिन जब इसके बावजूद भी पेयजल नहीं मिल रहा तो लोग अब सड़को को जाम कर अपनी बात सरकार और प्रशासन तक पहुंचा रहे है। आज भी टोंक शहर के मेहंदीबाग इलाके में पानी की समस्याओं से परेशान स्थानीय लोगों सड़क पर जाम लगा दिया।

जाम लगा कर लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की,स्थानीय लोगों का कहना उनके मेहंदीबाग वार्ड नंबर 13 में 6 दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। वहीं जाम की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ड नंबर 13 में पेयजल व्यवस्था को सुचारु कराया इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया।

लोगों का आरोप

लोगों का आरोप है की उन्होंने पानी की समस्या को लेकर RUIDP के अधिकारी कपिल जैन को भी फोन किया लेकिन उन्होंने अधिकारीयों को भेजनें की बात कह कर अपना पल्ला झाड लिया,टोंक शहर में अधिकांश इलाकों में इसी तरह पेयजल की किल्लत देखी जा रही है।

तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है, इस भीषण गर्मी में भी टोंक में 48 घंटे में महज़ एक घंटे के लिए ही पेयजल सप्लाई की जा रही हैं। राजस्थान की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से जयपुर सहित कई ज़िलों के करोड़ों लोगों के कंठ तर हो रहे है लेकिन इस भीषण गर्मी में टोंक वासियों की प्यास नहीं बुझ पा रही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/