पीएचईडी मंत्री का गृह ज़िला प्यासा,ज़िलें के हक़ का पानी जयपुर सप्लाई,मंत्री जी कहिन में कोई बालाजी तो नही जो फूंक मार दुं समस्या हल हो जाए

Firoz Usmani
2 Min Read
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी जयपुर में प्रेसवार्ता करते हुए

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। गर्मी की शुरआत से ही ज़िलें में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है,पीने के पानी के लिए आमजन के कंठ सुख रहे है। राजस्थान सरकार में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

का गृह ज़िला तक प्यास से तरस रहा है। ज़िलें को प्रयाप्त पानी देने के बजाय जयपुर को पानी दिया जा रहा है।

जी हां ऐसा ही हो रहा है,टोंक जिले के हक़ का पानी भी जयपुर में सप्लाई किया जा रहा है,पहले से 15 से 20 प्रतिशत अधिक बीसलपुर का पानी जयपुर दिया जा रहा है।। जबकि बीसलपुर में 35 प्रतिशत पानी ही शेष बचा है।

 पानी बचत की अपील

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आमजन से पानी की बचत करने की अपील कर रहे है।। खुद कुछ नही कर प्रकृति का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ रहे है।। पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आज जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि मानता हूँ पानी की समस्या है, में कोई फूंक मार दूँ या बालाजी बन कर तुरंत पानी ले आऊं,ऐसा तो संभव नही है।

 कांग्रेस को दोषी मान पल्ला झाड़ रहे

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पिछली कांग्रेस सरकार को दोषी बताते हुए अपना दामन बचाते दिखाई दिए, उन्होंने कहा कि अगर पांच वर्ष पहले ERCP पर काम होता तो राजस्थान में पानी की स्थिति नही बिगड़ती।। मंत्री ने कहा कि अगर ईश्वर हम पर मेहरबान नही हुआ और बारिश अच्छी नही हुई तो बीसलपुर बांध नही भरेगा,जिससे हालात और बिगड़ सकते है,अगर ऐसा होता है तो पानी की कहीं और व्यवस्था करनी पड़ सकती है।

आमजन से अपील करते हुए पानी की बचत करने पर ज़ोर दिया।। भविष्य में पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए नदियां जोड़ कर करनी होगी। अब सवाल ये उठता है कि पिछली सरकार पर सवालियां निशान खड़ा कर और प्रकृति का बहाना बनाकर आप अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला कब तक झाड़ेंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।