DEO बाल्दी के खिलाफ निदेशालय एक्शन में, टीम ने दी रिपोर्ट,बडे़ एक्शन की संभावना, ख़बर का असर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर /भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले से हाल ही में अलग होकर नवगठित शाहपुरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेश्वर बाल्दी पर लगे आरोपों और दर्ज एफआईआर को लेकर शिक्षा विभाग और निदेशालय एक्शन मोड में आ गया है और जांच रिपोर्ट तलब करते हुए तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

शाहपुर जिले के बनेड़ा उपखंड में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर की प्रिंसिपल श्रीमती अंशु वर्मा द्वारा विद्यालय हित शिक्षा विभाग हित और राजहित में कार्य करने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेश्वर बाल्दी स्कूल के शारीरिक शिक्षक शंकर लाल जाट और ग्रामीण राजकुमार माली द्वारा दबाव बनाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की स्थिति पैदा कर देने के कारण प्रिंसिपल श्रीमती अंशु वर्मा ने 4 मई को आत्महत्या की कोशिश की थी ।

उसके बाद 6 मई को प्रिंसिपल श्रीमती अंशु वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेश्वर बाल्दी, शारीरिक शिक्षक शंकर लाल जाट और ग्रामीण राजकुमार माली के खिलाफ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए बनेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

ये थी ख़बर पढ़े

शिक्षा विभाग-डीईओ सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज,जिस डीईओ पर आरोप वहीं जांच अधिकारी

इस मामले मे जिला कलेक्टर शाहपुरा राजेन्द्र सिह शेखावत ने भी गंभीरता से लिया और निदेशक आशीष मोदी को अवगत कराया तथा इस खबर को हमने 26 मई को डीईओ सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज जिस डीईओ पर आरोप वहीं जांच अधिकारी शीर्षक से विस्तृत जानकारी सहित खबर प्रकाशित की थी।

इस खबर को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और शिक्षा निर्देशक आशीष मोदी ने गंभीरता से लिया और आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा(सीडीईओ) श्रीमती अरुणा गारू से तत्काल इस मामले की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट तलब की।

उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के बाद सीडीईओ भीलवाड़ा में तत्काल गंभीरता दिखाते हुए एडीपीसी समग्र शिक्षा एवं कार्यवाहक डीईओ योगेश पारीक की अगुवाई में सीबीईओ शाहपुरा को निर्देशित कर तुरंत प्रभाव से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी ।

सीडीईओ से मिले निर्देश पर अधिकारियों की इस टीम ने शाहपुरा जाकर इस मामले की पूरी रिपोर्ट लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा को दी जिन्होंने रिपोर्ट का अध्ययन कर इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर तत्काल विभाग के उच्च अधिकारी और शिक्षा निदेशक को भेजी है ।

सूत्रों के अनुसार इस मामले मे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेश्वर बाल्दी और शारीरिक शिक्षक शंकर लाल जाट के खिलाफ बड़ा एक्शन इसी सप्ताह में लेने की संभावना है जिसे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बड़ा धमाका हो सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम