जहाजपुर (आज़ाद नेब) नवतपा कि प्रचंड गर्मी व हीटवेव के चलते नगर पालिका प्रशासन ने आमजन व राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए नगर के चार प्रमुख जगहों पर टेंट, कूलर, पानी, व बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया है।
नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने बताया कि नवतपा कि प्रचंड गर्मी व हीटवेव के चलते नगर पालिका प्रशासन ने आमजन व राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए नगर के चार प्रमुख जगहों पर टेंट, कूलर, पानी, व बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। यह इंतजाम पूरे महीने के लिए यथावत बना रहेगा।
आज पालिका द्वारा राहगीरों के लिए बस स्टैंड पर तेजाजी चौक में लस्सी का भी व्यवस्था की गई थी। इस इंतजाम का निरीक्षण उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने किया।
पालिका प्रशासन द्वारा किए गए इस इंतजामात का उपखंड अधिकारी पाटीदार ने सहराना की।इस दौरान नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राघव मीणा, नगर पालिका के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।