टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)।राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील टोंक के चुनाव आज डाक बंगले में प्रदेश संरक्षक सैयद महमूद शाह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण चौधरी की देखरेख में संपन्न हुए। जिला मंत्री हंसराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व समिति से धनराज सिंह राजावत को जिला अध्यक्ष, हंसराज चौधरी को जिला महामंत्री चुना गया है,इसी तरह जिला संरक्षक तुलसीराम मीणा, सभा अध्यक्ष इरफान ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष भवानी शंकर निराला चुनें गए है।
बैठक में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष व मंत्री , प्रदेश पदाधिकारी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।चुनाव के बाद शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन की मजबूती हेतु नए सिरे से कार्य योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।
7 जून अजमेर में होगा प्रांतीय महासमिति अधिवेशन
बैठक में दिनांक 7 जून 2024 को सूचना केंद्र अजमेर में होने वाले प्रांतीय महासमिति अधिवेशन में भाग लेने हेतु जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी को अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी शिवपाल मीणा, रामदेव चोपड़ा, प्रेमचंद मीणा, रामकिशन बैतुक, रामकरण मीणा, नरेंद्र जग्रवाल, टोंक तहसील इकाई के अध्यक्ष राजाराम जाट, मंत्री रूपनारायण जाट, मालपुरा सेअध्यक्ष गोपाल जाट कन्हैया लाल सैनी , उनियारा अध्यक्ष हरीराज मीना , प्रेम राज गुर्जर धोलू राम मीणा देवली से अध्यक्ष बजरंग लाल वर्मा मंत्री राजेश पारोता, निवाई से रतनलाल जाट टोंक से बलवंत सिंह ,राज सिंह नरूका ,स्वरूप नारायण,
सूरजमल बलाई ,बुद्धि प्रकाश सांवल, मोहन जाट, राजेंद्र चौधरी, पप्पू चौधरी, मुकेश सैनी, मोहम्मद इकलास, हेमराज जाट, भंवरलाल पीटीआई, रजनीश गुर्जर, राकेश गुर्जर, अब्दुल शब्बीर मंसूरी, अबरार अहमद, बंसीलाल वर्मा एवं सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया ।