हंसराज गाता जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक के दूसरी बार अध्यक्ष बने

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। सत्र2024-2028 के लिये जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक की कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ टोंक के चुनाव उर्दू ब्लॉक मालपुरा में जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि अ.रब नकवी और पर्यवेक्षक जुलकरलेन, चुनाव अधिकारी डॉ. मोहसीन खान एवं जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि श्यामूदीन खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए।

चुनाव अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर हंसराज चौधरी गाता, उपाध्यक्ष मुकेश सेठी,रेहान अहमद, रामस्वरूप माली,सचिव मोहम्मद जाकिर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, संयुक्त सचिव आरिफ हसन,कैलाश स्वामी,शरफूदीन, आयोजन सचिव जितेंद्र शर्मा, सहित सभी सदस्यों ने पद ग्रहण किया। सभी ने हंसराज गाता को बधाई दी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/