लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोंक जिले में मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पुनर्वास) एवं प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, टोंक हरिताभ आदित्य ने बताया कि गंगापुर, बामनवास एवं सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गीतांजली भाविस्कार को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

गीतांजली भाविस्कार के मोबाइल नंबर 8306332425 एवं सर्किट हाउस का कमरा नंबर 103 है। इसी प्रकार खंडार, मालपुरा, निवाई, टोंक एवं देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दीप्रवा लाकरा को मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दीप्रवा लाकरा के मोबाइल नंबर 7849866283 एवं कमरा नंबर 102 है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/