टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।मतगणना से पूर्व टोंक- सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने एग्जिट पोल के रिजल्ट को गलत ठहराते हुए कहाँ की एग्जिट पोल अपने आप तो होते नही ये करवाए जाते है, एग्जिट पोल वाले फीस लेते है,कांग्रेस के पास इतना पैसा नही है कि वो एग्जिट पोल कराए।
हमें जनता पर पूरा भरोसा है,राजस्थान में आने वाले रिज़ल्ट चौकाने वाले होंगे। बीजेपी से ज़्यादा सांसद जीतेंगे। इस बार देश की जनता ने चुनाव लड़ा है,ये जनता का निर्णय होगा कि अहंकार, निरंकुशवादी और व्यक्तिवादी राजनीति को खत्म किया जाए।
प्रजातंत्र में सबका हक है अपनी राय रखने का,ये काम वोट के द्वारा किया जाता है। जो एग्जिट पोल बता रहे है वैसे रिज़ल्ट ना आकर चोंकाने वाले नतीजे आएंगे।