टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से टोंक विधायक सचिन पायलट अपनी साख बचाने में कामयाब रहे तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी का मैजिक नही चल पाया,यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हज़ार 949 वोटों से करारी शिकस्त दी है। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा विजयी रहे, वहीं बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को हार का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा को सवाई माधोपुर, बामनवास और गंगापुर से काफी बढ़त मिली है।टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से हरीश चंद्र मीणा और बीजेपी से सुखबीर सिंह जोनापुरिया समेत 11 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आज़माया था।
हॉट सीट रही
टोंक सवाई माधोपुर सीट सचिन पायलट के चलते हॉट सीट मानी जा रही थी,टोंक विधानसभा क्षेत्र से सचिन पायलट विधायक है, इसलिए पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर थी, सचिन पायलट ने कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा के किये गुर्जरों के वोटों की अपील की थी,,सचिन पायलट का फेक्टर काम आ गया,,जीत के बाद हरीश चंद्र मीणा ने जीत का श्रेय आमजन को दिया।।
ईवीएम में आई खराबी
ईवीएम में खराबी के चलते काउंटिंग में देरी हुई,जिसके चलते रिज़ल्ट में देरी हुए,,मशीन के डिस्पले नही दिखाने के चलते विविपेड को निकाल कर मतों की गणना की गई,,
इनको मिले इतने मत
कुल 12 लाख 27 हज़ार 497 वोट पड़े,इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा 6 लाख 23 हज़ार 763, बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 5 लाख 58 हज़ार 814 वोट पड़े।। इसी तरह प्रह्लाद माली 13144, गणेश मीना 7433, जगदीश प्रसाद मीना 1373, जगदीश प्रसाद शर्मा 1029, दुलीचन्द सैनी 1264, विजेंद्र 2697, गिर्राज प्रसाद मीना 2521, जसराम मीना 3045, मक्खन लाल मीना 3324, नोटा में 2177, और 913 वोट रिजेक्ट हुए है।