टोंक। देव ग्रुप ऑफ कॉलेज टोंक के संस्थापक स्व. डॉ रामसिंह मुकुल का जन्मदिन महाविद्यालय परिसर में 51 पेड़-पौधे लगाकर मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय निदेशक एडवोकेट सतवीर गुर्जर ने कहा कि धरती पर बढ़ रहे तापमान को रोकने के लिए पैड़-पौधे ही सुरक्षा कवच का काम करते है। स्व. रामसिंह मुकुल पर्यावरण प्रेमी थे।
उनके संकल्पों को पुरा करने के लिए आज विष्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महाविद्यालय परिसर में स्टाफ एवं शुभचिंतकों द्वारा पेड़ पौघे लगाये गये। उन्होंने स्टाफ को संकल्प दिलाया कि इस वर्ष विद्यार्थियों के सहयोग से 5 हजार पौधे लगाये जाये।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक हंसराज मुकुल, डॉ. भरत सिंह, डॉ. समसाम अली, डॉ. दामोदर चावला, डॉ. विद्या शर्मा, डॉ. सुनिता शर्मा, डॉ. किरण गुर्जर, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. सीमा जैन, सुरेश कुमार बैरवा, अशोक कुमार बैरवा, गोगाराम चौधरी, दीनदयाल शर्मा, राजेश मीणा, मो. साकिब खान, महेश कुमार जैन, बालमुकन्द कुर्मी, विरेन्द्र कुमार जैन कृष्ण कुमार शर्मा, रामप्रसाद गुर्जर, नितेष कुमार बैरवा, हिमांशी श्रीवास्तव, अतिक कुमार टेलर एवं पद्मा चौधरी, किषोर गिदवानी आदि उपस्थित रहे।