जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार बंशीवाल ने पीपीटी से जन्म-मृत्यु अधिनियम के तहत संस्थागत एवं गैर संस्थागत जन्म-मृत्यु एवं विवाह का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने की जानकारी दी। साथ ही, पहचान पोर्टल पर डिजिटल ई साइन पेंडेंसी 30 जून तक करवाने के लिए निर्देषित किया।

उपनिदेशक ने बताया कि जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, सीएचसी, पीएचसी रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार द्वारा पहचान पोर्टल के माध्यम से जन्म-मृत्यु का पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद के प्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास अधिकारी समेत सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे।

राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को

टोंक। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सोमवार, 10 जून को सायं 3 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/