खानदान-ए-अमिरिया की लड़की ने पॉवरलिफ्टिंग में किया ज़िलें का नाम रोशन,

साहिबज़ादी बी मरियम का अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन, बी मरियम को स्ट्रांग वुमन के खिताब से भी नवाज़ा गया

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुई पावरलिफ़्टिंग एवं *बॉडीबिल्डिंग* प्रतियोगिता में टोंक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।नेपाल में भारतीय शक्ति खेल संघ की और से होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए ये चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी।

बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान और पावरलिफ़्टिंग कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय सब मास्टर वर्ग में टोंक जिले की महिला को स्ट्रांग वुमन के खिताब से नवाज़ा गया। सब जूनियर वर्ग में नेशनल खिलाड़ी शंकर सैनी को स्ट्रांग मैन का खिताब मिला है।

 अगस्त माह में होगा खेलों का आयोजन

जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव व राजस्थान पावरलिफ्टिंग रेफरी कोच सिकंदर नकवी ने बताया कि भारतीय शक्ति खेल संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेलो का आयोजन अगस्त माह में नेपाल में कराया जा रहा है। इससे पूर्व खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जयपुर हरमाड़ा में रखी गई थी। जिसमें टोंक के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

  खिलाड़ियों का किया सम्मान

नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने वाले खिलाडियों का जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश सैनी, हमजा खान थे, अध्यक्षता जमाल अहमद ने की। इस अवसर पर मास्टर वेट लिफ्टिग एसोसिएशन सचिव अकील अहमद उर्फ केसर खान, मुन्ना मियां मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।