जयपुर। लोकसभा चुनाव के समापन और केंद्र में नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एक्शन मूड में आ गए हैं और उन्होंने मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य के मुख्य सचिव गृह सचिव एवं डीजीपी सहित अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा की थाने में आने वाले मीडिया कर्मियों को उनके पूछने पर पूरी जानकारी दी जाए उनसे कुछ छुपाया नहीं जाए और इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि मीडिया कर्मियों के साथ सभी अधिकारी मृदुल व्यवहार करे।
काबिल तथा योग्य इंस्पेक्टरो को थाने में जिम्मेदारी दी जाए तथा अयोग्य और भ्रष्ट थाना प्रभारियों को हटाया जाए । सूत्रो के अनुसार बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी तथा कुछ अधिकारियों द्वारा घटित होने वाले अपराध की सूचनाओं छिपाई जा रही थी ।
मीडिया कर्मियों के साथ व्यवहार भी अच्छा नहीं किया जा रहा था इसकी शिकायतें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक पहुंची थी।