टोंक । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह शुक्रवार, 21 जून 2024 को जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से पुलिस परेड ग्राउंड, टोंक में प्रातः 7 बजे से मनाया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सहायक निदेशक लोक सेवाएँ टोंक जावेद अली ने कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सहायक निदेशक ने निर्देश दिए कि वे योग दिवस के आवंटित कार्यों का समय पर संपादन करना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, ललित शर्मा ने बताया कि आजमन की जागरूकता के लिए शहर के सभी मुख्य चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे एवं जिले में विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, संगठनों, योग के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, व्यक्तियों से संपर्क किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि समारोह में प्रातः 7 बजे अधिकाधिक संख्या में अपने परिवार एवं मित्रों सहित पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाएं।
बैठक में जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक कलेक्टर अनीता खटीक, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा, पीएमओ डॉ. बीएल मीणा, नगर परिषद आरओ राजपाल बुनकर, स्काउट गाइड के सचिव बनवारी लाल बैरवा, जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।