टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। स्वामी जीवाराम आत्माराम लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में निशुल्क रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन एक निजी होटल में आयोजित हुआ।। जिसमें 20 जोड़े हमसफर बने। मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार कराडिया ने बताया कि रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को सुबह 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित घंटाघर से जुलूस के रुप में बडा कुंआ होते हुए बड़े धूमधाम से कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, अध्यक्षता पूर्व विधायक टोंक व भाजपा जिलाध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि टोंक कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शकुन्तला वर्मा, पत्रकार केश्वराज सेन आदि का सम्मान किया गया।।इस मौके पर निवाई – पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने टोंक में रैगर समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित होने पर हर्ष जताया, विधायक ने नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल हाथीवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, नगर परिषद उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, पत्रकार चेतन वर्मा सहित समाज हजारों प्रबुद्ध जन शामिल हुए।